BSF Assistant Commandent Requirement 2022 |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस आर्टिकल में दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बीएसएफ सुरक्षा बल (BSF) के तरफ से एक वैकेंसी आया है जिसमें 9000 पदों पर भर्ती लेना है। आपको हम बता दें की असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन घोषित कर दिया गया है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं कि कब से कब तक Online Apply किया जा सकता है तथा Age Limit क्या रहने वाली है तथा इसकी Fee क्या होगी तथा इस वैकेंसी को भरने के लिए हमारी Qualification क्या होना चाहिए, पूरी बातें नीचे आपको बताई गई है।
BSF Assistant Commandent Bharti 2022
दोस्तों अगर आप लोग कंपटीशन लेवल की तैयारी कर रहे हैं और एक अच्छी वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि भारत सरकार के द्वारा एक वैकेंसी जारी की गई है, जिसका नाम BSF Assistant Commandent है। इसमें 9000 पदों पर भर्ती ली जाएगी तथा आप लोग इसे 24 अक्टूबर से लेकर के 24 नवंबर तक इस फॉर्म को आप लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका अभी Exam Date जारी नहीं किया गया है। जब एग्जाम होना रहेगा तो आपको 8 दिन या 10 दिन पहले आपके E-mail ID पर Admit Card भेज दिया जाएगा तथा आप लोग इसका एडमिट कार्ड भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।
BSF Assistant Commandent Age Limit & Qualification
दोस्तों अगर हम बीएसएफ सुरक्षा बल (BSF) भर्ती के बारे में बात करें तो इसका अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है आपको नीचे सारणी में पूरी डिटेल से बता दिए हैं आप लोग नीचे देख सकते हैं कि कौन से पद के लिए कितनी उम्र सीमा है, तथा बीएसएफ सुरक्षा बल (BSF) के लिए कौन से पद पर क्या Qualification चाहिए। इसके बारे में भी नीचे सारणी में दर्शाया गया है और किस पद पर कितना सीट Available है वह भी नीचे दिया गया है।
BSF Assistant Commandent (AC) Requirement 2022 Age Limit & Qualification & Vacancy Details
Post Name | Vacancy | Qualification | Age Limit |
Assistant Comdt. (Works) | 6 | B.Tech (Civil) | 35 Years |
Assistant Comdt. (Electrical) | 1 | B.Tech (Electrical) | 28 Years |
Assistant Comdt. (Water Wing) | 1 | B.Tech (Marine/ME/EEECE/AE) | 28 Years |
बीएसएफ सुरक्षा बल (BSF) का आवेदन कब से कब तक होगी।
दोस्तों बीएसएफ सुरक्षा बल के लिए आवेदन तिथि कब से कब तक होने वाली है तथा पूरी जानकारी क्या है आप लोग नीचे नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके देख सकते हैं तथा मैं भी यहां पर आपको बता देता हूं कि इस आवेदन आप लोग 24 अक्टूबर 2022 से लेकर 22 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपसे अगर आप General / OBC / EWS कैटेगरी के हैं तो आप से ₹100 Application Fee लगेगी तथा SC / ST तथा ESM कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपसे कोई शुल्क नहीं लगेगा।आप लोग इसे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।