दोस्तों रेलवे हमारे देश की लाइफ लाइन नहीं बल्कि रेलवे हमारे देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां देने वाली संस्था है। हमारे देश में सबसे ज्यादा government जॉब रेलवे में है यही वजह है कि युवाओं के बीच रेलवे में नौकरी को लेकर एक अलग ही craze होता है तो दोस्तों रेलवे में कई तरह के job होते हैं। इनमें से एक है station master ki job तो आज हम जानेंगे की स्टेशन मास्टर कैसे बने तो दोस्तों इसमें कई टॉपिक्स हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
1. Station master कौन होते हैं ?
2 .Station master का क्या काम होता है ?
3 .Qualification क्या चाहिए ?
4 .Age limit क्या होनी चाहिए ?
5 .Exam कौन सा देना होता है ?
6 .Exam pattern क्या होता है ?
7 .Syllabus क्या है ?
8 .Salary कितनी होती है ?
9 . इसकी तैयारी कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप भी station master बनने की तैयारी कर रहे हैं तो सारे पॉइंट्स जानना जरूरी अगर आप सारे फौंट्स जान लिए तो आपको तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी।
1 . Station master कौन होते हैं ?
दोस्तों इंडिया में जितने भी रेलवे स्टेशन है प्रत्येक स्टेशन पर एक Station master होते हैं अगर आसान भाषा में समझे स्टेशन मास्टर एक रेलवे स्टेशन का इंचार्ज होता है यानी कि उस रेलवे स्टेशन की सारी रिस्पांस सेलिब्रिटी Station master की होती है साथियों Station master का पोस्ट बेहद जिम्मेदारी से भरी होता है क्योंकि इस स्टेशन पर घटने किस भी घटना के लिए Station master ही responsible होते हैं।
2 .Station master का काम क्या होता है ?
दोस्तों कितनों को लगता है कि Station master का काम ज्यादा नहीं होता है लेकिन दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखें तू जितना भी बड़ा पोस्ट होता है इतने बड़े रिस्पांसिबिलिटी भी होता है एक का स्टेशन मास्टर का काम ट्रेनों का आवागमन पर ध्यान रखना, ट्रेनों का प्लेटफार्म का डिसाइड करना, सामान ढलाई पर निगरानी रखना, स्टेशन की स्वच्छता स्टेशन के व्यवस्था पर ध्यान रखना, अपने जूनियर अधिकारी को काम बांटना एक स्टेशन मास्टर का काम होता है आप अच्छा से समझ गया होगा कि स्टेशन मास्टर का काम क्या होता है।
3 .Qualification क्या चाहिए ?
वैसे तो दोस्तों Station master मास्टर बनने के लिए कई सारी योग्यताओं की जरूरत होती है लेकिन अगर एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें एक स्टेशन मास्टर बनने के graduate Hona jaruri hai इसके साथ ही उनके और भी कई तरह की योग्यता की जरूरत होती है जैसे कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए प्रेशर में काम करने की योग्यता होनी चाहिए और अपने जूनियर्स के साथ मिलकर काम है गुण भी होना चाहिए
4 .Age limit क्या होनी चाहिए ?
दोस्तों स्टेशन मास्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो याद रखें कि इसके लिए भी एक age limit तय की गई है आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आप भी स्टेशन मास्टर की तैयारी कर रहे हैं तो आपकी एज 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आप sc-st या फिर OBC वर्ग के है तो नियम के अनुसार छूट मिलेगी जैसे SC,ST में 5 साल की छूट मिलती है और वही ओबीसी को 3 साल की छूट मिलती है
5 .Exam कौन सा देना होता है ?
दोस्तों अगर आप भी स्टेशन मास्टर की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है Exam कौन करवाता है। साथियों आरआरबी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाता है जिसे Ntpc यानी कि non technical popular category कहा जाता है । रेलवे हर साल स्टेशन मास्टर की भर्ती का फॉर्म निकालता है जिसे आप रेलवे के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
6 .Exam pattern क्या होता है ?
साथियों स्टेशन मास्टर बनने के लिए एग्जाम का पैटर्न तीन तरह के होता है जिसे पास करने के बाद ही स्टेशन मास्टर के पोस्ट पर जॉइनिंग दी जाती है आगे हम इसके बारे में डिटेल से जानते हैं सबसे पहले प्री एग्जाम होते है जिससे सीबीटी वन भी कहा जाता है तो जानते हैं CBT.1में क्या होता है online exam होता है maths , general awareness , intelligents English se question आते है इस में 100 question होते है इसके लिए 90 मिनट यानी कि डेढ़ घंटा समय दिया जाता है इसे qualify करने के लिए general candidate को 40% OBC candidate को 30% और SC ST को 20% मार्क्स लाना जरूरी होता है
7.Syllabus क्या है।
1. General knowledge
2. Intelligence and reasoning
3. Mathematics
➤ General knowledge
* Games and sports
* Current events of national and international importance
* Art and culture of India
* General science and life Sciences
* Indian literature
* History of India
* Freedom , moments of India
* Indian quality and governance constitution
➤ General Intelligence and reasoning
* Analogous
* Competition of number and alphabetical series
* Coding and decoding
* Relationships
* Analytical reasoning Syllogism jumbling
* Mathematical operations
* Veen Digrams
* Data sufficiency
*Statement-Conclusio
* Statement-Courses of Action
* Decision Making, Maps
➤ Mathematics
- Simplification
- Exportation and radiation
- east common and highest common factor
- Number systems
- Percentage
- Profit , loss and disconnect
- Simple interest
- Compound interest
- Ratio and proportion
- Time and work
- Area and perimeter
- Surface area and volume
- Geometry
- Trigonometry
- Algebra
- Regulators of straight lines
- Number series
8 .Salary कितनी होती है ?
दोस्तों रेलवे स्टेशन मास्टर जिम्मेदारी भरी पोस्ट है इतनी अच्छी salary भी होती है एक स्टेशन मास्टर को 7th पेंशन के तहत मिलती है ऐसे तो एक स्टेशन मास्टर की सैलरी 38 से 42000 तक की होती है लेकिन इसमें कई तरह के अलग से अलगबैंस जोड़ दी जाती है तो अच्छी खासी सैलरी हो जाती है अगर आप का स्टेशन मास्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो सैलरी के बारे में ज्यादा ना सोचे बस तैयारी कीजिए क्योंकि इसमें काफी अच्छी सैलरी के साथ-साथ सुविधा भी दी जाती है।
9 . इसकी तैयारी कैसे करें ?
तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका होता है उसके पुराने पेपर का सॉल्व करना इससे आपको अनुमान लग जाता है कि एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन आते हैं यह पूछे जाते हैं इसके अलावा कई और बुक्स आप पढ़ सकते हैं मार्केट में कई तरह के बुक्स अवेलेबल है स्टेशन मास्टर बनने के लिए इसमें क्वेश्चन की तैयारियां अच्छी तैयारी आप कर सकते हैं और कोचिंग भी आप जा सकते हैं। जय हिंद दोस्तों।
यह भी जरूर पढ़ें
By – Target Of News
- computer hardware and software kya hai जाने पूरी जानकारी हिंदी में, By – Target Of News
- What is NCC course in Hindi ?क्या फायदे है ? कैसे Join करे ? No Exam Indian Army Indian Navy Indian Air Force. BY TARGET OF NEWS .COM
- What is D.EL.ED With Full Information In Hindi ? जाने पूरी जानकारी
- Bsc Agriculture full information in Hindi || Agriculture में करियर कैसे बनाएं ? BY – TARGET OF NEWS