दोस्तों हर स्टूडेंट कुछ ना कुछ नया करना चाहता है अलग तरह की जॉब करना चाहता है कुछ अलग करने की इच्छा स्टूडेंट को कामयाब बनाता है आज हम बताने जा रहे हैं इस टॉपिक के माध्यम से की VDO कैसे बनें ?
How to become Village Development Officer (ग्राम विकास पदाधिकारी कहते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए ग्राम विकास पदाधिकारी यानी VDO का नोटिफिकेशन निकलता है पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर प्रशासनिक कार्य के लिए ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति की जाती है दोस्तों इस तेज के माध्यम से बहुत से जानकारी दी गई है पहले समझ लीजिए कि जिस पेज में वह कौन-कौन से Important Point है जो आपको जानना चाहिए।
1. ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है ?
2. Qualification क्या चाहिए ?
3. एग्जाम कौन से दिन होते हैं ?
4. फॉर्म कब निकलता है ?
5. Age limit क्या है ?
6. एग्जाम पैटर्न क्या है ?
7. इस का सिलेबस क्या है ?
8. सैलरी कितनी मिलती है ?
9. इसकी तैयारी कैसे करें ?
1. ग्राम विकास अधिकारी (VDO) क्या होता है ?
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक सरकारी पोस्ट है जैसा कि गांव में विकास करने के लिए होता है जिसका नाम है वीडियो गांव में रहने वाले के जीवन को आसान और बेहतर बनाने के लिए सरकार कोशिश करती रहती है इसके कारण गांव में सड़के स्कूल अस्पताल बनाए जाते हैं और खेती किसानी से जुड़ी नई नई तकनीक के पहुंचाई जाती है यह सारे कार्य वीडियो के माध्यम से सरकार द्वारा किए जाते हैं ग्राम विकास अधिकारी के काम की बात करें तो इसका काम सरपंच के साथ मिलकर विकास कार्यों के रूपरेखा बनाना कार्यों की निगरानी और समीक्षा करना सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुंचाना ग्राम सभा और ग्राम पंचायत के कार्यों को सुपरवाइजर करना गांव में स्वच्छता पेयजल बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करवाना खाद बीज सिंचाई जैसी किसी भी जरूरतों की व्यवस्था करवाना जन्म मृत्यू विवाह और आन रिकॉर्ड का रखरखाव यह सब काम ग्राम विकास अधिकारी के अधीन आता है इसके बाद जानते हैं
2. Qualification क्या चाहिए ?
उसको ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है और वही कुछ राज्यों में इस पद के लिए 12th के साथ कंप्यूटर में भी डिप्लोमा मांगा जाता है 12th में आपका कोई भी इस टाइम चलेगा आपका इस टाइम आर्ट्स कॉमर्स या साइंस है आप या फॉर्म भर सकते हैं
3. एग्जाम कौन से दिन होते हैं ?
दोस्तों अगर आप वीडियो बनने की सोच रहे हैं तो आप सोचेंगे कि इसके लिए फॉर्म कौन सा भरा जाए तो आपको बता दूंगी इसका फॉर्म राजस्व विभाग द्वारा निकाला जाता है सभी राज्य सरकार अपनी अपनी सुविधा अनुसार ग्राम विकास अधिकारी यानी विलेज डेवलपमेंट ऑफीसर नाम से फॉर्म निकालता है पर जाकर आप इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं
4. फॉर्म कब निकलता है ?
इसका फॉर्म आने का कोई फिक्स डेट नहीं है जून से जुलाई के फर्स्ट वीक में फॉर्म आ जाता है वैसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग वैकेंसी आती है जब सरकार को कर्मचारियों की जरूरत होती है तब अधिकारियों का वैकेंसी निकाली जाती है
5. Age limit क्या है ?
आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी आप इस का फॉर्म भर सकते हैं ध्यान रखें कि कैटिगरी वाइज उम्र सीमा छूट का भी प्रावधान है
6. एग्जाम पैटर्न क्या है ?
सबसे पहले रिटन टेस्ट होता है
subject Num of questions marks duration
Hindi knowledge & writing | 50 | 100 |
General Intelligence test | 50 | 100 |
Gneral knowledge | 50 | 100 |
Total | 150 | 300 |
2 hours |
सभी प्रश्नों के लिए 2,2 नंबर दिए जाते हैं वही तो गलत उत्तर के लिए एक सही जवाब की अंक काट लिए जाते हैं इसका पेपर तीन भागों में बांटा रहता है पहला हिंदी लेखन जिसके 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो कि 100 मार्क्स के होते हैं वही दूसरा भाग में जनरल इंटेलिजेंस टेस्ट से क्वेश्चन पूछा जाता है इसके 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं उसके भी 100 मार्क्स दिए जाते हैं आखरी भाग में सामान्य ज्ञान से 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसमें भी 100 अंक दिए जाते हैं
7. इस का सिलेबस क्या है ?
जब आप ग्राम विकास अधिकारी पद की परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं तो ऐसे में इस परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं उनका सिलेबस क्या होता है जान लेना जरूरी होता है ग्राम विकास अधिकारी के एग्जाम पेपर को तीन भागों में बांटा गया है पहला भाग में हिंदी लेखन इसमें छात्रों से हिंदी भाषा की पूछताछ की जाती है अलंकार, समास ,पर्यायवाची, विलोम, तत्सम इत्यादि क्वेश्चन पूछे जाते हैं दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान के बारे में पूछे जाते हैं और आखरी भाग में रिजनिंग पूछा जाता है
8. सैलरी कितनी मिलती है ?
सबके नाम में अधिकारी शब्द लगा है पर असल में एक कलारिकल जॉब है वीडियो की सैलरी लगभग 22500 पर मंथ होती है साथ में कई तरह के अलाउंस भी मिलता है लेकिन इसमें अच्छी बातें है कि आगे चलकर एक वीडियो की तरक्की एडियो वीडियो और भी उससे ऊंचे पदों तक हो सकती है
9. इसकी तैयारी कैसे करें ?
दोस्तों ग्राम विकास अधिकारी बनना है तो सबसे पहले टाइम टेबल बनाइए और पेपर की तैयारी कीजिए टाइम टेबल के आधार पर जी आप दिल्ली पढ़ाई कर सकते हैं टाइम टेबल में हर सब्जेक्ट को बराबर बराबर समय दें लेकिन जिस सब्जेक्ट में कमजोर है उस सब्जेक्ट पर ज्यादा समय दे इसके साथ ही पुराने पेपर को दिल्ली साल करें चाहे तो इसको यूट्यूब चैनल से भी तैयारी कर सकते हैं दोस्तों इस टॉपिक के लिए इतना ही। ।जय हिंद।
यह भी जरूर पढ़ें
By – Target Of News
- computer hardware and software kya hai जाने पूरी जानकारी हिंदी में, By – Target Of News
- What is NCC course in Hindi ?क्या फायदे है ? कैसे Join करे ? No Exam Indian Army Indian Navy Indian Air Force. BY TARGET OF NEWS .COM
- VDO कैसे बनें ? VDO KAISE BANE\\\जाने पूरी जानकारी। BY TARGET OF NEWS.COM \\
- Station mastar कैसे बने जाने पूरी जानकारी By- Target of news