Bsc Agriculture full information in Hindi || Agriculture में करियर कैसे बनाएं ? BY - TARGET OF NEWS,B.Sc Agriculture Kya hai, B.Sc Ag kya hai, B Sc Agriculture Course Details in Hindi, Bsc Agriculture full information in Hindi, bsc Agriculture subject, bsc Agriculture job, bsc Agriculture me admission kaise le, what is bsc ag in Hindi, what is bsc Agriculture in hindi, Bsc Agriculture career and salary, ayush arena, bsc ag, bsc Agriculture ,TARGET OF NEWS
Uncategorized

Bsc Agriculture full information in Hindi || Agriculture में करियर कैसे बनाएं ? BY – TARGET OF NEWS

दोस्तों आज के इस पाठ्यक्रम में हम जाने वाले हैं एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में आज के समय में सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स बन गया है ऐसा इसलिए जो स्टूडेंट इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं उसका जॉब के लिए दरवाजा खुल जाते हैं पहले इस कोर्स का डिमांड ज्यादा नहीं था क्योंकि जॉब कम थे रिसेंटली कई कंपनियां भारत में दस्तक दे चुकी है वह स्टूडेंट के लिए अच्छी जॉब प्रोवाइड कर रही है अगर आप प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए गवर्नमेंट जॉब भी है गवर्नमेंट की जॉब के लिए समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती है नेशनललाइज बैंक में फिटअफसर के लिए वैकेंसी निकलती रहती है आज मैं इस पर डिटेल से चर्चा करूंगा।

S.N                  Agriculture
1. एग्रीकल्चर कोर्स क्या है ?
2.  एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगी ?
3.  किस स्ट्रीम के स्टूडेंट ए कोर्स कर सकते हैं?
4.  एग्रीकल्चर में कितने तरह के कोर्स होते हैं?
5.  अंडर ग्रेजुएट में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?
6.  पोस्ट ग्रेजुएट में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?
7.  सरकारी वैकेंसी किस डिपार्टमेंट में निकलती है ?
8.  प्राइवेट नौकरी के लिए कहां अप्लाई कर सकते हैं ?
9.  कोर्स के बाद खुद का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं ?

दोस्तों जिनका इंटरेस्ट इस जॉब में या कोर्स करने में है ओहि लोग करे अभी आपके कैरियर के लिए बेहतर होगा इस तरह के कोर्स करने के बाद 3 तरह के कैरियर खुल जाते हैं 1.Government job 2. Private job 3. Business यह आपको डिसाइड करना होगा कि आपको तीनों में से करना क्या है।

1. एग्रीकल्चर कोर्स क्या है ?

दोस्तों अभी के समय में एग्रीकल्चर का ट्रेंड लगातार चेंज हो रहा है एग्रीकल्चर को बढ़ावा देकर फसल का पैदावार कैसे बढ़ाया जाए इसका हमेशा रिसर्च होते रहता है और इस क्षेत्र को और भी विकसित करने के लिए कंपनियां ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोगों की भारती करती है कई कॉलेजों में एग्रीकल्चर कोर्स कराया जाता है जिस कॉलेज का रेपुटेशन उसके लिए बढ़िया है दोस्तों उसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए ताकि पढ़ाई में कमी ना रह जाए । इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको एग्रीकल्चर का नॉलेज होना बेहद जरूरी ताकि इंटरव्यू में इसका जवाब आप अच्छे से दे सके।

2. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा ?

दोस्तों एग्रीकल्चर का कोर्स दो तरह से कियाजा सकता है * प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले कर * ऑल इंडिया टेस्ट देकर जो कि इसके बारे में मैं आगे बताऊंगा। दोस्तों टॉप कॉलेज एग्रीकल्चर में एडमिशन लेने के लिए ऑल इंडिया टेस्ट देना होता है जिसे ICAR कहते हैं इस का फुल फॉर्म indian council of agricultural reserch दोस्तों इस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा तब जाकर आपको एडमिशन मिलेगा अगर आप ट्वेल्थ का एग्जाम पास कर लिए हैं यानी 12th का एग्जाम आप इस फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं ग्रेजुएट पोस्ट में एडमिशन लेने के लिए कई सब्जेक्ट है जिसेसे आप पढ़कर कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।

Agriculture
Horticulture
Fisheries agriculture
Sericulture
Bio Technology
Agriculture engineerin
Dry Technology
Food Technolog

3. किस स्ट्रीम के स्टूडेंट् ए कोर्स कर सकते हैं ?

दोस्तों एग्रीकल्चर के बारे में कैरियर बनाना चाहते हैं तो ट्वेल्थ पास होना जरूरी है इसमें बायोलॉजी और मैथमेटिक्स होना जरूरी है एग्रीकल्चर में बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं जिसमें की एग्रीकल्चर विभाग में कैरियर बनाने के लिए बायोलॉजी का जानना सबसे जरूरी है।

4.एग्रीकल्चर में कितने तरह के कोर्स होते हैं ?

1. डिप्लोमा कोर्स
2.अंडर ग्रेजुएट कोर्स
3.पोस्टग्रेजुएट कोर्स
4.डॉक्टर कोर्स

5 अंडर ग्रेजुएट में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?

स्नातक में एडमिशन लेने के लिए आपको फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी या मैथमेटिक्स से 12th पास होना जरूरी है मिनिमम 50% मार्क्स होना चाहिए। कुछ कॉलेज इससे कम पर और कुछ ज्यादा मतलब 60% above भी एडमिशन देते हैं इसमें कई तरह के कोर्स होते हैं जैसे ?

1. एससी एग्रीकल्चर दोस्तों एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट कोर्स है इसमें एडमिशन कहीं भी आप ले सकते हैं किसी भी स्टेट में ए अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो 3 साल का होता है इस कोर्स से कृषि से संबंधित सभी बातों को पढ़ाया जाता है।

2. बी टेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग दोस्तों आप एग्रीकल्चर से इंजीनियरिंग कर सकते हैं यह भी एक ग्रैजुएट प्रोग्राम है यह कोर्स 4 साल का होता है।

3.BBA(Agriculture) मतलब बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एग्रीकल्चर चौकी बहुत सारे स्टूडेंट्स इस कोर्स को करते हैं क्योंकि इसमें मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल जाती है सैलरी के लिहाज से यह बेहतरीन कोर्स है जो तीन साल का होता है B.Ed(agriculture ) इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी स्कूल में कृषि के टीचर बन सकते हैं और अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं सरकार की तरफ से समय-समय पर टीचर के लिए वैकेंसी निकलती रहती है दोस्तों अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए और भी कोर्स हैं जो मैंने आपको बता दिया है।

6.पोस्ट ग्रेजुएशन में कौन-कौन से कोर्स होता है ?

बैचलर डिग्री कंप्लीट करने के बाद पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जैसे (एम.एससी इन एग्रीकल्चर) आप एग्रीकल्चर से एमएससी भी कर सकते हैं या एक मास्टर डिग्री है इसे करने के बाद आपके लिए बहुत से कैरियर के रास्ते खुल जाते हैं जिनमें आप हाई लेवल की जॉब पा सकते हैं इसे करने से सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जाने का मौका मिल रहा है यह कोर्स 2 साल का होता है कृषि में अपना पीजी डिग्री करने के बाद आप एक सुपरवाइजर, रिसर्च, इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं।

7.सरकारी वैकेंसी किस डिपार्टमेंट में निकलती है ?

कुछ स्टूडेंट डिसाइड कर चुके होते हैं कि हमें कि हमें प्राइवेट या सरकारी जॉब करना है कुछ स्टूडेंट का यह सोच होता है कि हमें सरकारी जॉब ही पाना है वह स्टूडेंट जो सरकारी जॉब पाना चाहते हैं वह बैंक में जा सकते हैं मतलब सभी नेशनलाइज बैंक में वैकेंसी निकलती रहती है एग्रीकल्चर से पीएचडी करने के बाद आप प्रोफेसर बन सकते हैं और रिसर्च सेंटर में भी नौकरी पा सकते हैं इसके लिए भी समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती है दोस्तों और भी कई क्षेत्र है जहां आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

8. प्राइवेट नौकरी के लिए कहां-कहां अप्लाई कर सकते हैं ?

दोस्तों सरकारी जॉब से कैरियर ज्यादा प्राइवेट जॉब में है जैसे बीज कंपनी एग्रीकल्चर कोर्स करने के आप बीज कंपनी में भी जॉब पा सकते हैं बीज कंपनी में बहुत सारे पोस्ट होते हैं कंपनी में बहुत से कोर्स होते हैं वही मल्टीनेशनल कंपनी मैं वैकेंसी निकल जाने के बाद जॉब मिल जाती है शुगर मिल में जॉब मिल सकती है एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी जॉब कर सकते हैं किसी कंपनी में मार्केटिंग जॉब कर सकते हैं इसके अलावे और सारे कंपनी है जहां प्राइवेट जॉब पाया जा सकता है।

9. कोर्स के बाद खुद का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं ?

इसमें में खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कई क्षेत्र उपलब्ध है जब एग्रीकल्चर की पढ़ाई पूरी कर लेंगे तब आपको समझ आ जाएगी कि आपको क्या करना है आप खुद का बिजनेस सकते हैं या उद्योग शुरू कर सकते हैं।


यह भी जरूर पढ़ें 

  By – TARGET OF NEWS

What is D.EL.ED With Full Information In Hindi ? जाने पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *