दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं। जो अपना कैरियर अलग हटकर बनाना चाहते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट है, CID का फुल फॉर्म होता है। Criminal investigation Department अगर आपको किसी घटना के रहस्य जानने में इंटरेस्ट है और साथी कमीनी केशन स्केल बेहतर है। तो CID Officer बनने के लिए परफेक्ट है। साथ ही इस सेक्टर में जाने के लिए आपका दिमाग बहुत तेज होना चाहिए। और माइंड शार्प होना चाहिए। वहीं CID Officer का कार्य अपराधी के मामले में कार्य करना। अपराध का डाटा इकट्ठा करना। अपराध के मामलों और फ्रॉड के एविडेंस जुटाकर जांच करना है। साथ ही क्रिमिनल को पकड़कर कोर्ट में पेश करना होता है। तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से सीआईडी बनने के लिए आप लोगों को बहुत सारे जानकारी देने वाले हैं।
1. Qualification क्या चाहिए ?
2. Age Limit क्या है ?
3. कितनी बार Attempt ले सकते हैं ?
4. Exam के कितने स्टेज होते हैं ?
5. Exam पैटर्न क्या है ?
6. Syllabus क्या हैं ?
7. Physical Test में क्या होगा ?
8. CID मे कौन-कौन से पोस्ट होते हैं ?
9. Salary कितनी मिलती है ?
10. इसके लिए पढ़ाई कैसे की जाये?
1. Qualification क्या चाहिए ?
दोस्तों सीआईडी में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट को मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 12th पास होना चाहिए। साथ ही अच्छी पोस्ट पाने के लिए मतलब उप निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट के किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही सिटीजन ऑफ इंडियन कंपलसरी है। अगर आपने कोर्स में क्रिमिनल लॉजी पढ़ है। तो आपके लिए प्लस्पॉइंट होगी। ध्यान रखिए कि CID OFFICER के लिए या अन्य पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं।
2. Age Limit क्या है ?
दोस्तों Age Limit की बात करें तो CID मे Constable या Officer बनने के लिए मिनिमम Age Limit है, 20 साल मैक्सिमम Age Limit है, 27 साल इसमें कैटेगरी वाइज उम्र सीमा छूट दी जाती है।
जैसे SC/ST बिलॉन्ग करने वाले कैटेगरी को 5 साल की छूट दी जाती है। यानी कि यह 32 वर्षों तक एग्जाम दे सकते हैं।
OBC बिलॉन्ग करने वाले कैटेगरी को 3 साल की छूट दी गई है। यानी कि इसे 30 वर्ष तक एग्जाम दे सकते हैं।
General कैटेगरी को उम्र में कोई छूट सीमा नहीं दी गई है।
3. कितनी बार Attempt ले सकते हैं ?
दोस्तों सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट कुछ Attempt ले सकते हैं। जैसे General कैटेगरी के 4 Attempt ले सकते हैं।,
OBC कैटेगरी के 7 Attempt ले सकते हैं।,
SC/ST कैटेगरी के कोई No Limit है वो एग्जाम देने तक Attempt ले सकते हैं।
4. Exam के कितने स्टेज होते हैं ?
दोस्तों सीआईडी ऑफिसर बनना कठिन होता है। लेकिन स्टूडेंट हर कठिनाई को आसान बना देते हैं। वही इस एग्जाम के 3 स्टेज होते हैं।
1. Written Test
2. Physical Test
3. Interview
दोस्तों written Test physical Test करने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है। उसके बाद Cut-off के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन क्या जाता है। इसके लिए हर साल UPSC और State Police एग्जाम organise करती है।
दोस्तों यहां पर आपको समझने वाली बात है, State Police मतलब Up Police, Maharashtra Police, Rajasthan Police, Bihar Police इत्यादि ,
5. Exam पैटर्न क्या है ?
दोस्तों एग्जाम पैटर्न की बात करें तो एग्जाम दो पार्ट में होती है। पहली परीक्षा में टोटल 200 अंकों का एग्जाम होता है। और सभी पेपर 50 50 नंबर के होते हैं। साथ ही इसमें 2 घंटे के लिए समय दिया जाता है।
1. General Awareness
2. General intelligence
3. Quantitative Aptitude &
4. English comprehenssion
सवाल पूछे जाते हैं।
वही दूसरा पेपर 400 अंकों का होता है। इसमें 2 पेपर होते हैं ।
1. Numerical ability
2. English comprehenssion
इसके लिए आपको 4 घंटे के लिए समय मिलता है। इसमें 200 क्वेश्चन होते हैं, उसके बाद आता है Interview के लिए 100 अंक निर्धारित किया जाता है।
6. Syllabus क्या हैं ?
दोस्तों Written Test की एग्जाम की बात करें तो इसमें 4 सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
1. General Awareness (सामान्य जागरूकता)
2. General intelligence (सामान्य बुद्धि)
3. Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)
4. English comprehenssion (अंग्रेजी की समझ)
दोस्तों Detail syllabus की बात करें तो
1. General Awareness
* करेंट में अभी क्या चल रहा है।
* किसे कौन सा पुरस्कार मिला।
* कोई बुक लॉन्च होता है तो उसके लेखकों के नामा
* राज्यों के बारे में
* किस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट जीता
* संस्कृत और धर्म के बारे में।
* राष्ट्रीय पशु, पक्षी, खेल, गाना, गीत, ध्वज इत्यादि
2. General intelligence
* Coding – Decoding,
* Puzzle,
* Sequences,
* Series,
* Classification इत्यादि
3. Quantitative Aptitude
Time and Distance, Time and Work
Pipes and Cisterns, Average, Number Systions and Decimal, square roots, percentage, profit and loss, ratio and proportion इत्यादि
4. English comprehenssion
Synonyms & Antonyms, Fill in the blanks, cloze Test, Spelling Test, Idioms and phrases, one-word substitution, Sentence correction, Sentence or phrase Improvement, Active-Passive voice, Direct-Indirect Speech, Reading comprehenssion इत्यादि
7. Physical Test में क्या होगा ?
दोस्तों Physical Test मे हाइट देखा जाता है। आंखों का Test किया जाता है। दोस्तों अगर हाइट की बात करें तो पुरुषों के लिए 165 cm और महिलाओं के लिए 150 cm
पुरुषों को छाती फुलाकर 76 cm
* इसमें डिस्टेंट विजन देखा जाता है
आपकी आंखों 6/6 एक मे और दूसरी में 6/9 होनी चाहिए । और पास की दृष्टि एक आंख में 0.6 और आंखों में 0.8 होनी चाहिए।
8. CID मे कौन-कौन से पोस्ट होते हैं ?
दोस्तो Police Force
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ( ADGP)
पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
महा उपनिरीक्षक (DIG)
पुलिस अधीक्षक (SP)
पुलिस उप अधीक्षक (Dy. SP.)
इंस्पेक्टर अधीक्षक (सुपरिटेंडेंट)
अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर)
सहायक अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर)
सिपाही (कॉन्स्टेबल)
इतनी सारी पोस्ट होते हैं दोस्तों जब आप को जानकारी मिल गई होगी तो सैलरी भी आपको पता होना चाहिए।
9. salary कितनी मिलती है ?
दोस्तों इसमें सैलरी रैंक के हिसाब से मिलता है। और सभी की सैलरी अलग-अलग होती है। हालांकि एक CID officer की सैलरी 8000 से लेकर 25000 के बीच हो सकती है। सैलरी के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न भत्ते भी प्राप्त होते हैं। जय से महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता, इत्यादि
10. इसके लिए पढ़ाई कैसे की जाये?
दोस्तों सबसे पहले ये समझ लो कि आपको CID officer ही बनना है। तो इस इसके लिए अभी से तैयारी में लग जाओ। सबसे पहले आपको देखना है कि इसका सिलेबस क्या है। किसी भी एग्जाम को क्रय करने के लिए उसका सिलेबस पर कमांड होना चाहिए। तभी आपको किसी चैप्टर को समझ पाएंगे। पिछले साल कुछ प्रश्नों का पूछे गए उसे सॉल्व करने की कोशिश करें। एग्जाम जितना भी टाइम में होता है उतना ही टाइम इन लगाकर क्वेश्चन को सॉल्व करो। ताकि एग्जाम के लिए आप तैयार हो सकें। सुबह से लेकर रात तक कोई टाइम टेबल बनाइए। किसी भी एग्जाम के लिए टाइम टेबल बनाकर ही तैयारी करनी चाहिए।
तो दोस्तों सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए यह थे तरीके।
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम के रिलेटेड कंफ्यूजन दूर करने के लिए कोशिश किये है।
यह भी जरूर पढ़ें
By – Target Of News
- computer hardware and software kya hai जाने पूरी जानकारी हिंदी में, By – Target Of News
- What is NCC course in Hindi ?क्या फायदे है ? कैसे Join करे ? No Exam Indian Army Indian Navy Indian Air Force. BY TARGET OF NEWS .COM
- VDO कैसे बनें ? VDO KAISE BANE\\\जाने पूरी जानकारी। BY TARGET OF NEWS.COM \\
- Station mastar कैसे बने जाने पूरी जानकारी By- Target of news
- How to read in English || अंग्रेजी कैसे पढ़ना सीखे ? how to read in English correctly By – Target Of News