Civil Engineering कैसे बने जाने पूरी जानकारी ?  By - Target Of News,engineer kaise bane, engineering kaise kare, engineering course kya hai, best engineering course, इंजीनियर कैसे बने, इंजीनियरिंग कैसे करे, engineer, best engineering college, engineer kaise bane in hindi, 12th ke bad engineer kaise bane, engineering kaise padhe, what is the best engineering course, what is engineering, engineer kaise bante hai, engineer kaise bane puri jankari, Engineer कैसे बनें, sarkari engineer kaise bane, engineer kaise bana jaye,Target Of News
Government Uncategorized

Civil Engineering कैसे बने जाने पूरी जानकारी ?  By – Target Of News

दोस्तों जिस तेजी के देश और दुनिया विकास कर रही है नए-नए शहर बसाये जा रहे हैं। गगनचुंबी इमारतें बनाए जा रहे हैं यहां तक कि अब समुंदर पार भी पुल का निर्माण हो रहा है। यह तमाम काम एक इंजीनियर ही बनवाते हैं चाहे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा हो चाहे कश्मीर में पहाड़ों पर बनने वाला सबसे ऊंचा पुल एक इंजीनियर ही बनवाते हैं एक से एक बढ़कर इंजीनियरिंग की मिसाल देखने को मिल जाएगी तो मैं आज बताने जा रहा हूं। Civil Engineer की बारे में जो नए-नए बिल्डिंग गगनचुंबी इमारतें नदियों पर पुल बनवाते है। दोस्तों जितने भी बड़े-बड़े बिल्डिंग नदियों पर पुल या समुद्र पर बनने वाले पुल पहाड़ों पर बनने वाले ब्रिज तमाम काम Civil Engineer करबाते हैं। इसलिए Civil Engineer को नए युग का निर्माता कहा जाता है। यह सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना ही जिम्मेदारी से भरा हुआ काम होता है Civil Engineer मकान ही नहीं बनबाता बल्कि इसका नाम ही भरोसा होता है।

आज इसके बारे में जानेंगे की Civil Engineer कैसे बने इसके लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है। इस क्षेत्र में नौकरी की क्या optation है ऐसे ही तमाम बातों का answer इस पेज में मिलेंगे ; बताएंगे।

S.N                Civil Engineering
1. Civil Engineering क्या होता है ?
2. Qualification क्या चाहिए ?
3.  इसके लिए कौन सा कोर्स करें ?
4.  कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा ?
5.  Civil Engineer कितने तरह के होते हैं ?
6. Civil Engineering मे क्या स्कोप है ?
7. Civil Engineer का काम क्या होते हैं ?
8.  उसके बाद क्या सरकारी नौकरी लग सकती है ?
9.  Private sector में नौकरी कैसे मिलेगी ?
10.
Civil Engineer की सैलरी कितनी होती है ?

1.Civil Engineer क्या होता है ?

दोस्तों Civil Engineering professional course होता है जो के समय में पूरे देश और दुनिया में famous है बेसिकली ये एक अच्छा professional course होता है इसे करने के बाद कोई भी Engineer बन सकता है लेकिन जितना आसान है सुनने में लगता है उतना है नहीं सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपको काफी पढ़ाई करनी पड़ती है बहुत कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ना होता है तभी कोई स्टूडेंट सफल Engineerबन सकता है।

2.Qualification क्या चाहिए ?

दोस्तों Qualification के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी होती है जोकि बहुत कठिन होती है और कड़ी मेहनत के साथ पढ़ना पड़ता है इसलिए आप Civil Engineer बनना चाहते हैं तो सबसे पहले मन में सवाल होता है कि Civil Engineer बनने के लिए Qualification क्या चाहिए जैसा कि आपको हम बता चुके हैं Civil Engineer एक professional course होता है जिसे करने के बाद ही आप Civil Engineer बन सकते हैं इसके लिए अगर qualification की बात करें तो इस बात पे Depend करता है कि आप Diploma करके आप Junior Civil Engineer बनना चाहते हैं या Degree course Karke aap senior civil engineer Banana Cahahte है दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो 10th पास करके आप डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आप senior civil engineer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12th होना जरूरी है 12th में physics, chemistry & mathematics subject होना जरूरी है।

3. इसके लिए कौन सा कोर्स करें ?

जैसा कि आप जानते हैं engineer कई तरह के होते हैं इसलिए civil engineer में एडमिशन लेते वक्त कौन सा कोर्स सिलेक्ट कर रहे हैं इस बात का विशेष ध्यान रखें इसमें कई तरह के कोर्स होते हैं जिसमें आप mission ले सकते हैं।जैसे
* Hydraulic Engineering
* Material Engineering
* Structural Engineering
* Earthquake engineering
* Urban engineering
* Environmental engineering
* Transpiration engineering
* Geo technical engineering
* Coastal engineering
* Construction engineering
* Forensic engineering
* Outdoor plant engineering

4.college में admission कैसे मिलेगा ?

कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12th में पढ़ाई अच्छी करनी होती है और नंबर के हिसाब से आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है आपका नंबर ज्यादा से ज्यादा अच्छा मार्कशीट होता है तो आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता है जहां से आप Civil Engineering का कोर्स करना चाहते हैं।

5.Civil Engineer कितने तरह के होते हैं ?

दोस्तों Civil Engineering बेसिकली काम में एक ही होता है जो construction से जुड़ा होता है किसी ब्रिज का निर्माण करना हो या कोई बड़ा हाउस का निर्माण करना हो कुल मिलाकर काम construction से जुड़ा होता है इसमें दो तरह के Engineer होते है।

1.Junior civil engineer
2.senior civil engineer
जो इस काम को देखते हैं।

6.Civil Engineering मैं क्या स्कोप है ?

आपको जैसा कि पता है इस वक्त दुनिया तेजी से विकास कर रही है अपना देश हो या दुनिया का कोई भी देश हर जगह घर तेजी से फैल रहे हैं नए शहर बसाया जा रहे हैं।

7.Civil Engineer काम क्या होते हैं ?

Civil Engineer कई काम होते हैं बिल्डिंग का निर्माण करवाना एयरपोर्ट का निर्माण ब्रिज के रूपरेखा तैयार करना उनके डिजाइन तैयार करना और अपनी देखरेख में इसका निर्माण करवाना होता है आप एक उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं किसी ने आपको घर बनाने का कांटेक्ट दिया तो आप को जमीन के एरिया के हिसाब से घर के डिजाइन तैयार करनी होगी वह तमाम सुविधाएं देनी होगी जो एक घर में होती है इसमें सरिया कौन सा लगेगा सीमेंट कौन सा लगेगी इस घर को किस तरह से बनाया जाए इसमें की सारी सुविधाएं हो सके और इसी प्रकार की रूपरेखा तैयार की जाती है तो आप समझ सकते हैं कि एक सिविल इंजीनियर का काम कितना महत्वपूर्ण होता है और कितने भरोसे का होता है।

8. उसके बाद क्या सरकारी नौकरी लग सकती है ?

दोस्तों सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रोफेशनल की मांग आजकल ज्यादा बढ़ गई है इसमें सरकारी विभाग में भी तेजी से बोल रही है सिविल इंजीनियर को राजकीय नेशनल संबंधित विभागों में कंस्ट्रक्शन में मांग होती है यहां संगठनों में नौकरी मिल सकती है।

9. Private sector में नौकरी कैसे मिलेगी ?

दोस्तों Civil Engineering सबसे ज्यादा स्कोप प्राइवेट सेक्टर में ही है आजकल कई ऐसी कंपनियां है जो कंस्ट्रक्शन का काम प्राइवेट से ही करवाती है बड़ी-बड़ी पुल हाउसिंग सोसाइटी कंपनियां ही करवा रही है शहरों में ज्यादातर बड़े-बड़े बिल्डिंग कंपनी आई प्राइवेट सेक्टर से बनवाती है आज के समय में जब इतनी प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां मिल रही है तो आने वाले समय में इससे ज्यादा और भी बढ़ जाएंगे।

10.Civil Engineer की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तों आपको जैसे कि पता है सरकारी या प्राइवेट संस्था में नौकरियों की अपार संभावनाएं है लेकिन आप चाहे किसी भी फिल्ड में नौकरी करते हैं कि में इनकम कितना है सैलरी कितनी मिलेगी तो दोस्तों प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो आपकी सैलरी इस बात पर डिपेंड करती है कि आपने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का कोर्स किया है या डिग्री का कोर्स किया है क्योंकि डिप्लोमा करने वाले जूनियर इंजीनियर होता है और डिग्री करने वाला सीनियर इंजीनियर ऐसे में अगर जूनियर इंजीनियर की बात करे तो प्राइवेट सेक्टर में इनके शुरुआती सैलरी 20 से 30 हजार होती है जबकि सीनियर इंजीनियर की सैलरी 50000 तक हो सकती है शुरुआत में चला कि जैसे-जैसे आप का वर्क एक्सपीरियंस वार्ता जाएगा वैसे-वैसे आपका सैलरी बढ़ता जाएगा अगर आपको सरकारी नौकरी में सैलरी जूनियर इंजीनियर का 40000 तक होती है और सीनियर इंजीनियर का 60 हजार से शुरू होती है इसमें भी आपके इंटेलिजेंट के अनुसार सैलरी बढ़ सकती है दोस्तों Civil Engineer को सैलरी की चिंता करनी चाहिए ना नौकरी की क्योंकि सिविल इंजीनियर का काम ही ऐसा होता है इसलिए दूसरे विभागों से ज्यादा होती है दोस्तों इस कोर्स के लिए बस इतना ही। जय हिंद।

यह भी जरूर पढ़ें

                             By – Target Of News

Bsc Agriculture full information in Hindi || Agriculture में करियर कैसे बनाएं ? BY – TARGET OF NEWS

What is D.EL.ED With Full Information In Hindi ? जाने पूरी जानकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *