दोस्तों किसी भी भाषा को सीखना एक अच्छी बात है। क्योंकि आपकी पसंद की कोई भाषा हो सीखनी चाहिए हिंदी के बाद English एक ऐसी Language है। जिससे आप नसीब लिटरेट समझा जाता है। बल्कि जॉब प्रोफाइल को बेहतर बनाता है, देखिए अगर आप इंग्लिश सीख जाएंगे। तो नए लोगों के साथ कॉमिनेट करने में बहुत हेल्प मिलेगी। वैसे इंग्लिश से एक बेनिफिट और भी है, ये एक अलग नजरिए से देखने और किसी गहरे कल्चर प्राप्त करने में हेल्प करता है। ध्यान रखिए कि आप एक डिसिप्लिन बनने में हेल्प करता है। बेनिफिट भी है, क्योंकि एक रिसर्च से पता चला है, कि जो लोग दो या दो से अधिक भाषाएं बोलते हैं। तो उनका दिमाग उम्र बढ़ने पर भी ज्यादा एक्टिव रहता है। वैसे अंग्रेजी आज के दुनिया में सबसे अधिक बोले जाने वाले भाषाओं में से एक है। और इसे हमें जरूर सीखना चाहिए
दोस्तों जो बिजनेस प्रोफेशनल हैं। उन लोगों के बीच इंग्लिश एक कॉमन लैंग्वेज बन गई है। अगर आपको हर एजुकेशन चाहिए तो इंग्लिश आनी जरूरी है। वहीं आप किसी कौन कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करें। उस एग्जाम के सिलेबस में एक सब्जेक्ट जरूर रहता है। ज्यादातर स्टूडेंट कॉन्पिटिटिव एग्जाम में उनकी परेशानी इंग्लिश में ही रहती है। ऐसे में सही बुक का सिलेक्शन और गाइडेंस बहुत जरूरी हो जाता है।
एक मोटिवेशनल लाइन है, क्योंकि हर स्टूडेंट को इंग्लिश से डर लगता है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में ही जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। |
➤ इंग्लिश कैसे सीखा जाए इसके बारे में कुछ बताने वाले हैं।
सबसे पहले बेसिक की जानकारी होनी चाहिए दोस्तों जो स्टूडेंट कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी में लगे हैं। उनको इंग्लिश की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। मार्क्स ज्यादा लाने में इंग्लिश अहम सब्जेक्ट हो जाती है। और जो करेक्ट लिखना बोलना चाहते हैं, उनको भी इंग्लिश की बेसिक जानकारी होना चाहिए।
तो जानते हैं बेसिक में क्या
Parts of Speech |
Vocabulary |
Tense |
Direct – indirect Speech |
Active & Passive Voice |
Noun – pronoun, Models |
Preposition, Articles etc |
जानकारी होनी चाहिए। अगर इन सभी टॉपिक्स के अच्छे से जानकारी है, आप जल्दी से इंग्लिश के क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते हैं। दोस्तों इंग्लिश की अच्छी नॉलेज और डेली प्रैक्टिस और एक अच्छे रीडिंग मटेरियल से ही आप इंग्लिश सीख सकते हैं साथ ही आपकी रीडिंग स्किल्स अच्छी होनी चाहिए इसके लिए आपको डेली न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए चाहे आपको वह समझ में आ रही है या नहीं जब आप दिल्ली पढ़ना शुरू करेंगे तो आपकी सोच बढ़ने लगेगी इस लाइन का मीनिंग क्या होता है तो आप इंग्लिश से इंग्लिश समझने लगे वही दिल्ली आप कुछ ना कुछ इंग्लिश में लिखने की कोशिश करते हैं तो आपको राइटिंग स्किल्स भी बेहतर हो जाएगी क्योंकि गलती करते करते ही इंसान बहुत जल्द किसी भी चीज को सीख जाता है फिर भी यह लैंग्वेज है बहुत जल्दी आप लिखना सीख जाएंगे दोस्तों अगर मै बेसिक नॉलेज और कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए किस बुक से तैयारी करें तो आपको इसकी जानकारी भी होनी चाहिए मैं आपको एक इंग्लिश बुक सजेस्ट करना चाहता हूं।Oswal publisars comprehensive guide on general English इस बुक की कई खासियत है जो मैं आपको आगे बताऊंगा यह बुक किस-किस एग्जाम के लिए इंपॉर्टेंट है हम पहले जान लेते हैं बैंकिंग,एसएससी ऑल एग्जाम,मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम,LOW इंट्रेंस एग्जाम,रेलवे एलआईसी डिफेंस एंट्रेंस एग्जाम, एंड अदर कॉम्पिटेटिव एग्जाम दोस्तों इस ग्रुप को कुछ पॉइंट के द्वारा फाइल करना चाहूंगा इसमें तीन mejor section होते हैं Jo Kafi mahatvpurn hai
1.Grammar
2.Backwelllary
3.Reading competition
➤यह एग्जाम के vew से बहुत जरूरी है बुक में जितने भी जितने भी चैप्टर से एक्सप्लेन किए गए हैं वह काफी क्लियर है बुक में जो इंपॉर्टेंट चैप्टर हैं उसे फुलफिल तरीके से कवर किया गया है इस बुक में जितने भी प्रैक्टिस एक्सरसाइज दिया गया है उन सभी का आंसर की भी दिया हुआ है यहां आंसर की दिए हुए होने के कारण आपको परेशानी नहीं होगी एग्जाम में इस तरह के को चलाते हैं वैसे ही आपको इस बुक में देखने को मिलेगा जब आप question से फेमलाराइज होते है question भी आपको हल्के लगने लगेंगे। इस बुक में खुद की परख के लिए 5 रिवीजन टेस्ट दिया गया है इंग्लिश की तैयारी के लिए एक बार जरूर ध्यान रखें हमको डेली प्रैक्टिस करनी है रोज पढ़ना है तो आपकी इंग्लिश बहुत ज्यादा पकड़ में आ जाएगी आपकी ग्रामर की नॉलेज तभी बड़ेगी सही और गलत में अंतर पता होगा इसलिए हर रोज इसका प्रैक्टिस कीजिए इंग्लिश के प्रत्येक टॉपिक को अच्छी तरह से समझना चाहिए question को सॉल्व कीजिए आपको इसके साथ ही प्रतिदिन न्यूज़पेपरऔर मैगज़ीन पढ़ना चाहिए रोज एक नया वर्ड सीखने को मिलेगा जो भी नया वर्ड सीखे उसको सेंटेंस में लाने की कोशिश कीजिए इसी तरीके से आप बहुत जल्द बोलना और पढ़ना आ जाएगा दोस्तों इंग्लिश लर्निंग के लिए बस इतना ही। । जय हिंद।
यह भी जरूर पढ़ें
By – Target Of News
- AgniVeer Indian Navy SSR, MR भर्ती प्रक्रिया क्या – क्या है ? Full Detail in Hindi / By – Target Of News
- Civil Engineering कैसे बने जाने पूरी जानकारी ? By – Target Of News
- Bsc Agriculture full information in Hindi || Agriculture में करियर कैसे बनाएं ? BY – TARGET OF NEWS
- What is D.EL.ED With Full Information In Hindi ? जाने पूरी जानकारी