What is NCC course in Hindi ?क्या फायदे है ? कैसे Join करे ? No Exam Indian Army Indian Navy Indian Air Force. BY TARGET OF NEWS .COM,What is NCC Course With Full Information?, What is NCC Course in Hindi?, NCC Course Kya Hain?, ncc training fees, How to join ncc after 10th, ncc admission form 2021 for school students, ncc course details, ncc training school, ncc training girl, ncc ano training schedule 2020-21, ncc fees 2021, What is the eligibility criteria for doing NCC course?, What are the subjects covered in NCC course?, What do you have to do to join the junior and senior wing of NCC?
Government Uncategorized

What is NCC course in Hindi ?क्या फायदे है ? कैसे Join करे ? No Exam Indian Army Indian Navy Indian Air Force. BY TARGET OF NEWS .COM

दोस्तों आज हम ऐसे विषय के बारे में बात करने वाले हैं। जिसकी शुरुआत अंग्रेजों ने की थी लेकिन आज के समय में हमारे देश में एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो देश के लाखों स्कूलों कॉलेजों संचालित किया जा रहा है। इसे ज्वाइन करने के बाद भारत के तीनों सेनाओं जल थल वायु सेना में भर्ती होने मे काफी मदद मिलती है।
दोस्तों आप NCC का नाम सुना ही होगा यह एक ऐसी संस्था है जो स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को ना सिर्फ सेना की ट्रेनिंग करवाती है बल्कि छात्रों को सेना में शामिल होने से पहले उनको सेना के तमाम नियम तौर तरीके सिखाती है कुल मिलाकर इसे कहे तो ज्वाइन करने से पहले ही सेना में काम करने के तरीका सीख लेते हैं।
दोस्तों हमारे भारत देश में भारतीय सेना में ज्वाइन करने का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना ही नहीं होता है। लाखों करोड़ों युवाओं का सपना होता है। इसके लिए युवा तैयारी करते हैं। जो सेना के किसी भी अंग में भर्ती होना चाहते हैं। थल, जल, वायु सेना हो उनके अंदर देशभक्ति का अलग ही भावना और जुनून होता है। क्या आपको पता है कि अगर NCC ऐसे ही युवाओं की तैयार करते हैं। जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे NCC क्या होता है।

S.N  NCC DEFENCE LINE
1.  NCC क्या है ?
2.  NCC का इतिहास क्या है ?
3.  इसमें क्या क्या होता है ?
4.  इसका लक्ष्य क्या है ?
5.  NCC का नियम क्या है ?
6. 
NCC कौन-कौन जॉइन कर सकता है ?
7.  NCC के झंडे झंडे में तीन रंग किसका प्रतीक है ?
8.  NCC सर्टिफिकेट के फायदे क्या है ?

 

1. NCC क्या है ?
दोस्तों NCC का फुल फॉर्म होता है। National Cedats Corps इसे हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कॉपर कहते हैं। इसे भारतीय सशस्त्र बल का युवा कहा जाता है। जिसका मतलब होता है एक ऐसे शाखा जो युवाओं को भारतीय सेना में तीनों अंगों में शामिल होने की ट्रेनिंग दी जाती है। देशभक्ति और सेना से जुड़ी अनुशासन के बारे में बताया जाता है। दोस्तों एनसीसी लाखों स्कूलों और कॉलेजों में इस वक्त काम कर रहे हैं। हर साल यह लाखों बच्चों को भर्ती करता है। छात्रों को जुड़ी सेना में ट्रेनिंग देता है। जिसमें हथियारों से चलाने से लेकर सेना सेना में बेसिक ट्रेनिंग देने का काम करता है।

2. NCC का इतिहास क्या है ?
दोस्तों एनसीसी का इतिहास आजादी के पहले से है। अंग्रेजों के साथ स्थापित हुई एक ऐसी शाखा जो कई बदलाव किए गए जो आजादी के बाद एनसीसी के रूप में स्थापित किया गया। जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। दरअसल प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों को सेना की काफी कमी हुई थी। इसी को देखते हुए इंवर्सिटी कोर की स्थापना की गई। जिसका पहला बैच कोलकाता विश्वविद्यालय में शुरू किया गया। इसके बाद साल 1920 में इसका नाम बदलकर UTC कर दिया गया यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर कहां गया है इसके बाद 1942 में फिर एक बार नाम बदलाव कर UOTC यानी कि इसका नाम रखा गया Universities Officers’ Training Corps दोस्तों यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अब तक बहुत कम छात्रों को इंटरेस्ट रहा है। मतलब योजना लगातार असफल होते चली गई इसलिए साल 1946 में पंडित हृदयनाथ खुद रो के अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना की गई। इस समिति ने दुनिया भर के तमाम देशों में युवाओं को मिलने वाली साइन परीक्षण का करने के बाद सालों 1946 में सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जिसके बाद सरकार ने इस समिति को रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए 16 जुलाई 1948 को रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले एनसीसी कि स्थापना की और इस तरह से एनसीसी 1948 में अस्तित्व में आ गया।

3. इसमें क्या क्या होता है ?
दोस्तों हमारे देशों में कॉलेजों और स्कूलों में बच्चों को सेना में दी जाने वाली एक ट्रेनिंग की एक हिस्सा है। एनसीसी के छात्रों को सेना से संबंधित सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के दौरान आपको दुश्मनों से सामना कैसे करना है यह आपको बताया जाता है। वहीं छात्रों को जुड़ी सेना से बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के समय तीनों अंगों जल, थल और वायु सेना की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही छात्रों को छोटे हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस समय छात्रों को सेना के अनुशासन और देशभक्ति की सीख दी जाती है।

4. इसका लक्ष्य क्या है ?
दोस्तों एनसीसी का मुख्य लक्ष्य है। जो छात्र आगे चलकर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। उसे सेना से ट्रेनिंग देना फिर चाहे उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग हो या फिर एकता या अनुशासन दोस्तों आज के समय में हमारे देश में एनसीसी 300000 स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों को ट्रेनिंग दे रहा है।

5. NCC का नियम क्या है ?
दोस्तों एनसीसी मैं बेसिक तौर पर सेना में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन इसमें नियम बहुत कड़ी है। इसमें कम ही छात्र हिस्सा ले पाते हैं। और सफल हो पाते हैं।
1. हमेशा मुस्कान के साथ आज्ञा का पालन करना चाहिए।
2. समय बहुत कीमती है समय का ख्याल रखें और पाबंध रहे।
3. गड़बड़ के बगैर कठिन परिश्रम करें।
4. किसी भी परिस्थिति में बहाने नहीं बनाना चाहिए और झूठा बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए।

6. NCC कौन-कौन जॉइन कर सकता है ?

दोस्तों एनसीसी में स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाला कोई भी छात्र ज्वाइन कर सकता है। इसमें ऐसी वार्ता नहीं है कि छात्रों को हर हाल में ज्वाइन करना ही है। इसमें जानते हैं की एनसीसी में कौन-कौन ज्वाइन कर सकता है

1. एनसीसी ज्वाइन करने के लिए छात्र की उम्र 13 से 26 साल की उम्र होनी चाहिए।
2. एनसीसी ज्वाइन करने के लिए फिजिकल टेस्ट होता है।
3. एनसीसी ज्वाइन करने के लिए फॉर्म भरना पड़ता है।
4. अगर आपके कॉलेज में एनसीसी नहीं है, तो आप पास के कॉलेज में ज्वाइन कर सकते हैं।
5. एनसीसी में दौड़ डिवीजन होते हैं, पहला जूनियर और दूसरा सीनियर
6. छात्र की उम्र और क्लास के हिसाब से डिवीजन तय किया जाता है
7. NCC के झंडे झंडे में तीन रंग किसका प्रतीक है ?
दोस्तों एनसीसी में चुकी सेना के तीनों अंगों का प्रतिनिधित्व होता है इसलिए इसके तीनों सेना की अंगों झलक देखने के लिए मिलती है। इसके झंडे में जो तीन रंग है जो जल, थल और वायु सेना के रंगों से लिए है।

1. पहली पट्टी लाल रंग की है।
2. बीच वाली पट्टी नीले रंग की है।
3. तीसरी पार्टी आसमानी नीले रंग की है जो सेना, वायु सेना और नौसेना को दर्शाती है।
झंडे के बीच में देखें तो दो गेहूं की रिंग बनी हुई है। झंडे के बीच में एनसीसी शब्दों गोल्डन रंग लक्ष्य, एकता और अनुशासन के साथ लिखा हुआ है।

8. NCC सर्टिफिकेट के फायदे क्या है ?
दोस्तों जैसा कि आपको पता है एनसीसी में छात्रों को सेना से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इसलिए आने वाले वक्त में जब भी आप सेना के किसी भी अंग चाहे थल सेना हो या वायु सेना या इंडियन नेवी इसमें शामिल होने के लिए कई तरह की छूट दी जाती है। अब जानते हैं इसके फायदे क्या क्या है।
एन सी सी कैटेगरी में सशस्त्र बल के लिए अलग से सीट रिजर्व रहती है। आपको डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है। आपको सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल निकालना होता है। आपको आगे की पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे स्कॉलरशिप मिलती है। बहुत सब कॉलेजों में यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एनसीसी सर्टिफिकेट को छूट दी जाती है। भारत सरकार और राज सरकार के नौकरी पाने में पुलिस में खास करके आपको बहुत सहायता मिलती है। अन्य अभ्यर्थियों के मुकाबले एनसीसी सर्टिफिकेट वाले को ज्यादा महत्वपूर्ण और वेलु दी जाती हैं।

यह भी जरूर पढ़ें

                             By – Target Of News

  1. computer hardware and software kya hai जाने पूरी जानकारी हिंदी में,  By – Target Of News
  2. What is NCC course in Hindi ?क्या फायदे है ? कैसे Join करे ? No Exam Indian Army Indian Navy Indian Air Force. BY TARGET OF NEWS .COM
  3. VDO कैसे बनें ? VDO KAISE BANE\\\जाने पूरी जानकारी। BY TARGET OF NEWS.COM \\
  4. Station mastar कैसे बने जाने पूरी जानकारी By- Target of news
  5. How to read in English || अंग्रेजी कैसे पढ़ना सीखे ? how to read in English correctly By – Target Of News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *